विकास व प्रिंस गिरोह ने ही की थी डकैती

एसबीआई लूटकांड. 13 अपराधी थे शामिल, करताहां का राजकपूर गिरफ्तार... मुजफ्फरपुर/हाजीपुर : कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी एसबीआई बैंक में विकास व प्रिंस गिरोह ने लूट को अंजाम दिया था. मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के संयुक्त पुलिस टीम ने छापेमारी कर करताहां ओपी के पातेपुर निवासी राजकपूर साह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:27 AM

एसबीआई लूटकांड. 13 अपराधी थे शामिल, करताहां का राजकपूर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर/हाजीपुर : कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी एसबीआई बैंक में विकास व प्रिंस गिरोह ने लूट को अंजाम दिया था. मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के संयुक्त पुलिस टीम ने छापेमारी कर करताहां ओपी के पातेपुर निवासी राजकपूर साह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट के 3 लाख 44 हजार रुपये, एक देशी पिस्टल , दो जिन्दा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया. रविवार को वैशाली जिले के नगर थाने में एएसपी अजय कुमार और मुजफ्फरपुर के डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल सभी अपराधियों के नाम का खुलासा किया है.
गेट पर तैनात था मीनापुर का विकास : बैंक में मिले सीसीटीवी फुटेज से विशेष पुलिस टीम अपराधियों तक पहुंच पायी. मीनापुर के तुर्की नूनफर का विकास बैंक के गेट पर तैनात था.
वैशाली पुलिस उसे चार माह
पूर्व ही जेल भेजी थी. उसका फाेटो देखते ही पुलिस टीम ने पूरे गिरोह की पहचान कर ली थी.
अरशद व फबची की है तलाश : अरशद की पुलिस को महुआ बैंक लूट में तलाश है. दोनों ने मिल कर कई घटनाओं को अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर, वैशाली व मोतिहारी में इस गिरोह की पुलिस को तलाश है. वही प्रिंस खुद पूरे मामले मॉनीटरिंग कर रहा था.
पंंकज पंडित ने थी बैंक की रेकी : पकड़े गये राजकपूर ने बताया कि एसबीआई बैंक लूट को 13 अपराधियों ने अंजाम दिया था. लूट की घटना से पहले कई बैंकों की रेकी की गयी थी. उसके बाद चंद्रहट्टी स्थित एसबीआई बैंक को लूटने की योजना बनायी गयी.
घटना से पूर्व पंकज पंडित ने बैंक में चार दिन जाकर रेकी थी.
5 जून को चार बाइक पर सवार 13 अपराधी पहुंचे थे. छह अपराधी बैंक के अंदर घुसे थे. बाकी लोग बैंक के बाहर ही थे.
पंकज ने ही मैनेजर प्रज्ञा प्रिया को धमकी देकर वॉल्ट रूम की चाबी ली थी. उसने ही सीसीटीवी का
कनेक्शन काटा था. उसने सफेद रंग का शर्ट पहन रखा था. लूट की घटना के बाद पिस्टल हवा में लहराते हुए बाइक पर सवार होकर सभी अपराधी पुलिस को चकमा देने के लिए मुजफ्फरपुर की ओर निकल गये थे.रेवा रोड होते हुए लालगंज की ओर भाग निकले.
टीम में यह अफसर थे शामिल : एएसपी अजय कुमार, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद,इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, दारोगा जंगो राम, कैप्टन शहनबाज.
17.20 लाख बरामदगी का प्रयास जारी
तीन लाख 44 हजार रुपये, एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल बरामद
मुजफ्फरपुर और वैशाली पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
रिमांड पर लेगी कुढ़नी पुलिस
राजकपूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बैंक लूट में कुढ़नी पुलिस उसे रिमांड करेगी. वही अरशद, फबची, विकास, प्रिंस व पंकज की तलाश में देर रात कई जगहों छापेमारी की गयी.
पकड़े गये अपराधी की जानकारी देते एएसपी अजय व डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद.
लूट कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इसमें शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
अजय कुमार, एएसपी, वैशाली