मुजफ्फरपुर-पटना के बीच चलेगी मेमू ट्रेन
मुजफ्फरपुर : बरौनी से मुजफ्फरपुर के रास्ते पाटलिपुत्र तक जानेवाली पैसेंजर ट्रेन अब (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) मेमू ट्रेन में तब्दील हो गयी है. रेलवे ने पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए इन्हें मेमू ट्रेन में बदलने का फैसला लिया है. इससे पैसेंजर ट्रेनों को समय पर चलाने में सुविधा होगी. इनमें […]
मुजफ्फरपुर : बरौनी से मुजफ्फरपुर के रास्ते पाटलिपुत्र तक जानेवाली पैसेंजर ट्रेन अब (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) मेमू ट्रेन में तब्दील हो गयी है. रेलवे ने पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए इन्हें मेमू ट्रेन में बदलने का फैसला लिया है. इससे पैसेंजर ट्रेनों को समय पर चलाने में सुविधा होगी. इनमें बरौनी व मुजफ्फरपुर के रास्ते पाटलिपुत्र व पटना तक चलनेवाली पांच जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं. मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के बीच चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन को भी मेमू रैक में बदल दिया गया है. पारंपरिक रैक से मेमू रैक में ट्रांसफर किये जाने के बाद इन पांच जोड़ी ट्रेनों का नंबर भी एक जून से बदल गया है.
पैसेंजर ट्रेन व नंबर मेमू ट्रेन व बदला नंबर
55232/31 पटना-पाटलिपुत्र 63282/81 पटना-पाटलिपुत्र मेमू
55229/30 बरौनी-पाटलिपुत्र 63287/88 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू
55217/18 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर 63265/66 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू
55215/16 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र 63267/68 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्रमेमू
55227/28 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर 63269/70 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुरमेमू
वैशाली एक्सप्रेस में सीट के लिए मारपीट
सप्तक्रांति के बाद दिल्ली जानेवाली मुख्य ट्रेनों में से एक वैशाली एक्सप्रेस में सीट के लिए यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने जनरल बाेगी में घुसने का प्रयास किया, इस दौरान पहले से ट्रेन में मौजूद यात्रियों से उनकी बकझक हो गयी. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गयी. इससे बोगी में अफरातफरी मच गयी. तभी वक्त ट्रेन खुल गयी और यात्री किसी बाेगी के गेट पर लटक कर रवाना हो गये.
