अभियान बेअसर, मात्र “3000 जुर्माना वसूला

ठोस अवशिष्ट प्रबंधन कानून लागू होने के पहले दिन ही अभियान की निकली हवा... कार्रवाई से पीछे हट रहे निगमकर्मी दोपहर बाद मालगाेदाम चौक से स्टेशन रोड होटल मीनाक्षी तक चला अभियान, मात्र पांच से जुर्माना मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों का अतिक्रमण कर गंदगी फैलानेवालों पर कार्रवाई करने में नगर निगम फिसड्डी साबित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 5:24 AM

ठोस अवशिष्ट प्रबंधन कानून लागू होने के पहले दिन ही अभियान की निकली हवा

कार्रवाई से पीछे हट रहे निगमकर्मी
दोपहर बाद मालगाेदाम चौक से स्टेशन रोड होटल मीनाक्षी तक चला अभियान, मात्र पांच से जुर्माना
मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों का अतिक्रमण कर गंदगी फैलानेवालों पर कार्रवाई करने में नगर निगम फिसड्डी साबित हो रहा है. एक माह पहले तक सुरक्षा बल नहीं होने का बहाना बनाकर अभियान चलाने से निगम पीछे हट रहा था, लेकिन अब जब निगम को पुलिस बल मुहैया करा दी गयी, तब अभियान चलाने से निगम के कर्मचारी पीछे हट रहे हैं. इसका नजारा शुक्रवार को देखने को मिला. एक जून से शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना करने के लिए ठोस अवशिष्ट प्रबंधन कानून को लागू किया गया है. इसके जरिये निगम को अब जुर्माना करना है. नगर आयुक्त संजय दूबे ने इसके लिए एक टीम गठित की है,
जिन्हें शहर की सड़कों पर अभियान चलाकर जुर्माना करने की जिम्मेदारी मिली है. लेकिन, अभियान के पहले ही दिन शुक्रवार की दोपहर तक टीम में शामिल कर्मचारी एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पीछे हटते रहे. मामला जब ऊपर तक पहुंचा, तब टैक्स दारोगा उमेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मालगोदाम चौक से स्टेशन रोड के होटल मीनाक्षी तक अभियान चलाया. इस दौरान सड़क पर दर्जनों होटल व दुकानदारों ने कब्जा कर रखा था. लेकिन, निगम ने मात्र पांच दुकानदारों से तीन हजार रुपये ही जुर्माना वसूल किया. इसमें एक होटल संचालक है, जबकि चार फल, जूता-चप्पल की दुकानें शामिल हैं.
प्लास्टिक बेचनेवालों पर कार्रवाई नहीं : नये ठोस अवशिष्ट प्रबंधन कानून के तहत शहरी क्षेत्र में 50 माइक्राेन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इसकी बिक्री व उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी है, लेकिन अभियान के दौरान निगम की टीम ने एक भी प्लास्टिक की बिक्री व उपयोग करने वाले पर कार्रवाई नहीं की है. इससे निगम के अभियान व कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
निगमकर्मियों से भिड़े अतिक्रमणकारी
स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथी दुकानदार व निगमकर्मी से भिड़ गये. दुकानदार अभियान व जुर्माना का विरोध कर रहे थे. जब पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई, तब लीची बेचने वाली महिलाएं उग्र होकर हाथ में पत्थर उठा कर मारपीट पर उतारू हो गयीं. इसके बाद काफी तू-तू, मैं-मैं हुई. हालांकि, बाद में कुछ दुकानदारों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया.