मुजफ्फरपुर में सुरभि टॉपर

मुजफ्फरपुर : सीबीएसई दसवीं में उत्तर बिहार के जिलों में लड़कियां ही पहले स्थान पर रही हैं. मुजफ्फरपुर जिले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियां हैं. सुरभि कुमारी ने टॉप किया है. उसे 98़ 4 प्रतिशत नंबर आये हैं. वह ट्राइडेेंट स्कूल की छात्रा है. दूसरे स्थान पर प्रभात तारा की अनन्या रिंकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 5:43 AM
मुजफ्फरपुर : सीबीएसई दसवीं में उत्तर बिहार के जिलों में लड़कियां ही पहले स्थान पर रही हैं. मुजफ्फरपुर जिले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियां हैं. सुरभि कुमारी ने टॉप किया है. उसे 98़ 4 प्रतिशत नंबर आये हैं. वह ट्राइडेेंट स्कूल की छात्रा है. दूसरे स्थान पर प्रभात तारा की अनन्या रिंकी है. उसे 98.2% अंक आये हैं. तीसरे स्थान पर ट्राइडेंट की कोमल जलान है, उसे 98% अंक आये हैं.
समस्तीपुर में मृणालिनी को 98% अंक आये हैं. सीतामढ़ी जिले में मेघा प्रिया 98 % के साथ अव्वल रही है. दरभंगा की मुस्कान ने 98% लाकर जिले में पहलास्थान पाया है. रक्सौल के समर्थ गुप्ता 97.5% अंक के साथ पूर्वी चंपारण में टॉप किया है. मधुबनी में मिशा सिंह व आदिव अनवर को 97 % आये हैं.
सीबीएसई की परीक्षा में पूरे जिले भर में 10 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिले का रिजल्ट 95 प्रतिशत हुआ है.
चार की जगह दो बजे ही आया रिजल्ट
सीबीएसई ने चार बजे रिजल्ट देने की बात कही थी लेकिन दो बजे ही रिजल्ट आ गया. सबसे पहले इंडीविजुअली रिजल्ट जारी किया गया. उसके बाद स्कूल वाइज रिजल्ट दिये गये. शाम पांच बजे तक छात्र स्कूल में ही थे और अपने साथियों को रिजल्ट आने की बधाई दे रहे थे.