यूपीएससी: सेल्फ स्टडी से पूरा हुआ अफसर बनने का सपना

मुजफ्फरपुर : दरभंगा के रहनेवाले उत्सव पराशर ने सेल्फ स्टडी करके अफसर बनने के सपने को साकार किया है. उन्हें यूपीएससी में 367वीं रैंक मिली है. यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है. जब दो प्रयासों में इंटरव्यू तक पहुंच कर बाहर हो गये, तो तीसरे प्रयास के लिए नौकरी छोड़कर साल भर खुद ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 5:20 AM
मुजफ्फरपुर : दरभंगा के रहनेवाले उत्सव पराशर ने सेल्फ स्टडी करके अफसर बनने के सपने को साकार किया है. उन्हें यूपीएससी में 367वीं रैंक मिली है. यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है. जब दो प्रयासों में इंटरव्यू तक पहुंच कर बाहर हो गये, तो तीसरे प्रयास के लिए नौकरी छोड़कर साल भर खुद ही तैयारी की. उत्सव की सफलता से परिजन गदगद हैं. दरभंगा खरका बसंत स्थित आजम नगर शिक्षक कॉलोनी के रहनेवाले अनिल कुमार झा की पांच संतानों में उत्सव चौथे नंबर पर हैं.
अनिल कुमार यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में कोलकाता में मैनेजर हैं. परिवार के साथ वहीं रहते हैं. उनके तीन बेटे चंदन कुमार झा, उत्सव पराशर, अंकुश पराशर व दो बेटियां आरजू ठाकुर व आकांक्षा झा हैं. पत्नी कुमकुम झा भी कोलकाता में ही रहती हैं. बताया कि उत्सव ने बोकारो से 12वीं व नेशनल लॉ स्कूल हैदराबाद से बीए-एलएलबी की. मुंबई में भारत पेट्रोलियम में लीगल मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे. नौकरी करते हुए ही दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
शहर की बेटी उर्वशी को बधाई देनेवालों का लगा तांता
मुजफ्फरपुर. यूपीएससी में बैरिया साहू कॉलोनी निवासी राम इकबाल साह की पुत्री उर्वशी कुमारी के उत्तीर्ण करने पर पूरे परिवार में खुशी है. सूचना मिलने पर साहू कॉलोनी के लोगों ने उनके घर पहुंच कर बधाई दी. अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव साहू भूपाल भारती ने कहा है कि पीएम बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान चलाकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास में लगे हैं. उन्होंने यूपीएससी में उतीर्ण उर्वशी के माता-पिता को भी बधाई दी. बधाई देनेवालों में मेयर सुरेश कुमार, जिला तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष शिवशंकर राजू, कार्यकारी अध्यक्ष जवाहर लाल साह, पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ गुप्ता, अजय वैष्णवी शामिल हैं.