शिक्षक सुसाइड मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी

मीनापुर : विद्या मंदिर कोचिंग सेंटर के संचालक के सुसाइड मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें उन्हीं लोगों को नामजद किया गया है, जिसके नाम का खुलासा सुसाइड नोट में है. जबरन शादी कराना वहां के जनप्रतिनिधियों को महंगा पड़ गया है. नेउरा चौक के खानेजादपुर में चल रहे विद्या मंदिर कोचिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 6:25 AM
मीनापुर : विद्या मंदिर कोचिंग सेंटर के संचालक के सुसाइड मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें उन्हीं लोगों को नामजद किया गया है, जिसके नाम का खुलासा सुसाइड नोट में है. जबरन शादी कराना वहां के जनप्रतिनिधियों को महंगा पड़ गया है. नेउरा चौक के खानेजादपुर में चल रहे विद्या मंदिर कोचिंग सेंटर के संचालक सुनील कुमार (23 वर्ष ) के आत्महत्या करने के मामले में सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी निवासी पिता सकलदेव प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रशिक्षु आईपीएस अशोक मिश्रा ने बताया कि पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें विनोद प्रसाद निराला, सरपंच पृथ्वी राम, लड़की के पिता अवध प्रसाद, मदन सिंह, राजेश कुमार, सुबोध कुमार व जीतू कुमार को नामजद किया गया है. पिता का कहना है कि इन आरोपितों ने शादी को लेकर गाली गलौज व मारपीट की. विरोध के बावजूद गलत आरोप लगा पुत्र को जबरन शादी करा दी. इस कारण वह मानसिक रूप से तनाव में रहता था. शर्म से परिजनों से भी नहीं मिलता था. ग्लानी से फांसी लगा जान दे दी.