आठ दिन से बेहोश है एइएस पीड़िता नंदनी मां पूछ रही, बेटी ठीक जायेगी न सर!

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती नंदनी पिछले आठ दिनों से भर्ती है. जब वार्ड में कोई डॉक्टर या फिर नर्स उसके बच्चे को देखने के लिए पहुंचते हैं, तो उसकी मां राम सुंदर देवी का एक ही सवाल रहता है कि उनकी पुत्री ठीक तो हो जायेगी न! डॉक्टर जल्द ठीक होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:31 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती नंदनी पिछले आठ दिनों से भर्ती है. जब वार्ड में कोई डॉक्टर या फिर नर्स उसके बच्चे को देखने के लिए पहुंचते हैं, तो उसकी मां राम सुंदर देवी का एक ही सवाल रहता है कि उनकी पुत्री ठीक तो हो जायेगी न! डॉक्टर जल्द ठीक होने की बात कह बच्ची को देखते हैं, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होता देेख मां की आंखें नम हो जाती हैं. राम सुंदर देवी ने बताया कि पिछले सोमवार को बेहोशी के हालत में नंदनी को एसकेएमसीएच लायी थी.

डॉक्टर साहब देखने के बाद भर्ती कर दिये. नाक में पाइप लगा दिये. अब दूध भी उसी से पिलाती है. सीतामढ़ी के सुरसंड थाने के दिवारी गांव निवासी परमेश्वर पासवान की पुत्री नंदनी को पीआइसीयू में भर्ती कराया गया था. ब्लड सैंपल की जांच के बाद डॉक्टरों ने नंदनी को एइएस पीड़ित होना बताया था. उसकी मां बताती है कि उसके घर शौचालय नहीं है. बकरी पालती है. कुछ दिनों से बुखार लग रहा था. दवा देती थी, तो ठीक हो जाती थी. सोमवार को अचानक बेहोश हो गयी. डाॅक्टर ने बताया कि नंदनी का इलाज रोस्टर के तहत किया जा रही है, जल्द ठीक हो जायेगी.