बाेगस वोटिंग को लेकर भिड़े वकील, दारोगा से हाथापाई

मारपीट व हंगामे के बीच स्टेट... बार कौंसिल का चुनाव संपन्न मुजफ्फरपुर : स्टेट बार कौंसिल सदस्य के चुनाव में मंगलवार की शाम बोगस वोटिंग के मसले पर दो प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई. हंगामा होता देख मौके पर पहुंचे नगर थाने के दारोगा धीरज कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:29 AM

मारपीट व हंगामे के बीच स्टेट

बार कौंसिल का चुनाव संपन्न
मुजफ्फरपुर : स्टेट बार कौंसिल सदस्य के चुनाव में मंगलवार की शाम बोगस वोटिंग के मसले पर दो प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई. हंगामा होता देख मौके पर पहुंचे नगर थाने के दारोगा धीरज कुमार सिंह से भी हाथापाई की गयी. वह चोटिल हो गये. सदर अस्पताल में उनका इलाज किया गया है. बुधवार को इसमें प्राथमिकी दर्ज हो सकती है.
बताया जाता है कि देर शाम बूथ संख्या पांच पर बोगस वोटिंग को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक वहां जुटे. पहले आपस में ही एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी. लेकिन थोड़ी देर में दोनों पक्ष से दर्जनों अधिवक्ता जुट गये. बोगस वोटिंग का आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. बात बढ़ने पर दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने लगी. थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गयी. मतदान केंद रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा और कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं के बीच बचाव से मामला शांत हुआ.बता दें कि इस चुनाव में जिले से आठ उम्मीदवार मैदान में है. जिनमें सच्चिदानन्द सिंह , अजय नरायण सिन्हा,राजेश अनुपम,अशोक कुमार ,रमेश कुमार सिंह,उमेश प्रसाद सिंह,प्रेम कुमार पासवान व भगवान लाल पासवान शामिल हैं.
2165 अधिवक्ताओं ने किया मतदान : सुबह से ही बार लाइब्रेरी हॉल में बने पांच बूथों पर अधिवक्ताओं की कतार वोट देने के लिए लगी थी. देर शाम 3312 में से कुल 2165 अधिवक्ताआें ने मतदान का प्रयोग किया. पूरे प्रदेश कुल 243 उम्मीदवार मैदान में है.