केंद्रीय राज्य मंत्री से वार्ता फेल, 26 से हाेगी हड़ताल
मुजफ्फरपुर : पेंशन, प्रमोशन सहित सात सूत्री मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस (यूएफआरआरबीयू) के आह्वान पर 26 से 28 मार्च तक के राष्ट्रव्यापी ग्रामीण बैंकों की हड़ताल को लेकर सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के साथ यूनियन की वार्ता हुई. वार्ता में मांगों पर सहमति नहीं बनने […]
मुजफ्फरपुर : पेंशन, प्रमोशन सहित सात सूत्री मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस (यूएफआरआरबीयू) के आह्वान पर 26 से 28 मार्च तक के राष्ट्रव्यापी ग्रामीण बैंकों की हड़ताल को लेकर सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के साथ यूनियन की वार्ता हुई. वार्ता में मांगों पर सहमति नहीं बनने पर यूएफआरआरबीयू ने हड़ताल करने का फैसला किया.
दिल्ली केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के साथ हुई बैठक में मंत्री में यूनियन की ओर से एमके राघवन के नेतृत्व में यूएफआरआरबीयू के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी व अन्य सदस्यों ने अपना मांग पत्र सौंपा. लेकिन, उस पर सहमति नहीं बन सकी. इसके बाद यूनियन ने 26 से होने वाली तीन दिवसीय हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया. 20 मार्च को संसद के समक्ष मार्च होगा. उक्त जानकारी यूएफआरआरबीयू के स्थानीय संयोजक अरुण कुमार सिंह ने दी. उन्होंने यूबीजीबी के तमाम संगठनों से अपील की है कि वे हड़ताल की तैयारी में जुट जाये.
