मुजफ्फरपुर : आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह गायघाट के पटशर्मा गांव निवासी मेघुराम का गला काट दिया गया. गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. उसने पुलिस को दिये बयान में विनय राम, राजन राम, शिव शंकर राम, ब्रजकिशोर राम को आरोपित किया गया.
छेड़खानी का विरोध करने पर पीटा
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के जीरोमाइल के पास छेड़खानी को विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गयी. बचाने आये उसके पुत्र को भी पीटा गया. गंभीर रूप से जख्मी हालत में दोनों को मेडिकल में भर्ती कराया गया. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने पड़ोस के संतोष पासवान, प्रमोद पासवान, प्रदुमन पासवान सहित छह अज्ञात लोगों को आरोपित किया है.
युवक से मारपीट
मुजफ्फरपुर. सदर थाने के पताही गांव में पुराने विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट की गयी. जख्मी हालत में उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया. उसकी पहचान महमदपुर के श्याम कुमार के रूप में की गयी. उसने सुमन कुमार, मुन्ना, उदय कुमार व संदीप को आरोपित किया है.
युवक को चाकू से गोदा
मुजफ्फरपुर. मुशहरी थाने के बुधनगरा गांव में आपसी विवाद को लेकर युवक को चाकू मार दिया गया. गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. पहचान गांव के राकेश कुमार के रूप में की गयी. उसने पड़ोस के युवक पर चाकू मारने का आरोप लगाया है.