मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट में बुधवार को एक ऑटो ने नूनफर मुहल्ले के संजय कुमार को ठोकर मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. स्थिति चिंताजनक होने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. ठोकर मारने के बाद ऑटो लेकर भाग रहे चालक अनिल को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. मौके पर पहुंची नगर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घायल संजय के चाचा केशव कुमार ने नगर थाने में शिकायत की है. आवेदन में केशव ने बताया है कि मंगलवार की रात तीन बजे उसका भतीजा संजय किसी काम के लिए घर से पैदल अखाड़ाघाट रोड पहुंचा था. तभी सिकंदरपुर चौक की ओर से आ रहे ऑटो ने धक्का मार दिया.
हादसे में जख्मी युवक पीएमसीएच रेफर
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट में बुधवार को एक ऑटो ने नूनफर मुहल्ले के संजय कुमार को ठोकर मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. स्थिति चिंताजनक होने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. ठोकर मारने के बाद ऑटो लेकर भाग रहे चालक अनिल को लोगों ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है