प्रखंडों में ठंड का कहर, छह की मौत
मीनापुर : शीतलहर की चपेट में आने से मीनापुर में दो लोगों की मौत हो गयी. तुर्की पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार के शहीद मियां (50 वर्ष) व बनघारा के जयमंगल भगत ( 60 वर्ष) की मौत हो गयी. शुक्रवार को ठंड बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे. हथौड़ी प्रतिनिधि के अनुसार थाना […]
मीनापुर : शीतलहर की चपेट में आने से मीनापुर में दो लोगों की मौत हो गयी. तुर्की पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार के शहीद मियां (50 वर्ष) व बनघारा के जयमंगल भगत ( 60 वर्ष) की मौत हो गयी. शुक्रवार को ठंड बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे. हथौड़ी प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के कफेन चौधरी पंचायत के सहबाजपुर में शुक्रवार को ठंड लगने से शिव बालक राय (65 वर्षीय) की मौत हो गयी. समाजसेवी छोटे लाल यादव ने प्रशासन से चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की.
बोचहां प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बल्थीरसुलपुर गांव की अंगुरी खातून (45) व कफेन चौधरी पंचायत के सहबाजपुर के शिवालक राय (65 ) की मौत ठंड लगने से हो गयी. पंचायत समिति पति छोटेलाल यादव ने सरकारी सहायता की मांग की है. देवरिया कोठी प्रतिनिधि के अनुसार मोहब्बतपुर गांव के दक्षिणी टोला निवासी गोपाल साह (60) की मौत शुक्रवार को ठंड लगने से हो गयी. सरपंच लालदेव साह ने बताया कि वे लघुशंका करने गये थे.
