चांदनी के हाथों की मेहंदी भी नहीं मिटी, नहीं रहा सुहाग

29 नवंबर को अमित से हुई थी शादी... मुजफ्फरपुर : चांदनी के हाथों की मेहंदी भी नहीं मिटी थी कि रविवार की रात सड़क हादसे में उसके पति अमित की मौत हो गयी. देर रात तक चांदनी इस मनहूस खबर से अनजान है. वह अपने पति की बाट जोह रही है कि वह कब घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 5:21 AM

29 नवंबर को अमित से हुई थी शादी

मुजफ्फरपुर : चांदनी के हाथों की मेहंदी भी नहीं मिटी थी कि रविवार की रात सड़क हादसे में उसके पति अमित की मौत हो गयी. देर रात तक चांदनी इस मनहूस खबर से अनजान है. वह अपने पति की बाट जोह रही है कि वह कब घर आयेंगे. अमित के पिता रामनाथ गुप्ता की बाइपास सर्जरी हुई है. वह भी बेटे की मौत की खबर से अनजान है .
परिवार के लोग दूसरी घटना न हो, इसके लिए अमित की पत्नी और पिता जानकारी नहीं दी. उसके घर के बाहर देर रात तक मुहल्ले के लोगों की जमघट लगी हुई थी. सभी के जुबान पर बस एक ही बात थी कि भगवान ने यह क्या किया. चांदनी की अब जिंदगी कैसे कटेगी. परिवार के लोगों ने बताया कि अमित की शादी 29 नवंबर को ही वैशाली जिले के सराय भगवानपुर में संपन्न हुई थी. अमित की मौत के बाद पूरे मुहल्ले के लोग सदमे में है. अमित और धर्मेंद्र के घर आसपास ही है.
धर्मेंद्र के पिता आभूषण कारीगर का काम करते है. वह अपने मां- बाप का इकलौता संतान था. अमित की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. पत्नी और तीन मासूम बेटे का रो- रो कर बुरा हाल था. वहीं मां वीणा देवी बार- बार बेहोश हो जाती थी. सदर पुलिस ने दोनों मृतक के शव को लेकर देर रात एसकेएमसीएच भेज दिया. सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा. परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक चालक की गिरफ्तारी की जायेगी.