हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत

गायघाट : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के रमौली चौक के पास डिवाइडर से टकरा कर स्कूटी पलटने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक युवक जख्मी हो गया. मृतका की पहचान बाघाखाल निवासी प्रभाकर कुमार सिंह की पत्नी सरिता देवी (35) के रूप में की गयी. वहीं, घायल युवक आदित्य कुमार सिंह वारिसनगर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 5:19 AM

गायघाट : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के रमौली चौक के पास डिवाइडर से टकरा कर स्कूटी पलटने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक युवक जख्मी हो गया. मृतका की पहचान बाघाखाल निवासी प्रभाकर कुमार सिंह की पत्नी सरिता देवी (35) के रूप में की गयी. वहीं, घायल युवक आदित्य कुमार सिंह वारिसनगर निवासी है. रिश्ते में मृतका घायल युवक की मामी लगती थी. दोनों स्कूटी से दरभंगा जा रहे थे. रमौली चौक के पास हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को पीएचसी लाया, जहां डाॅक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. युवक का इलाज चल रहा है.