यात्री परेशान: दिल्ली से उत्तर बिहार आने वाली 11 ट्रेनें देर से पहुंची मुजफ्फरपुर
11 trains from Delhi to North Bihar reached Muzaffarpur late
:::
क्लोन एक्सप्रेस 6:36 घंटे तक विलंब; कई स्पेशल ट्रेनों में गंदगी और पानी की किल्लत से यात्री हुए हलकान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार आने वाली ट्रेनों का विलंब से चलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने वाली 11 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर साढ़े छह घंटे तक की अधिक देरी से आईं. सबसे ज्यादा विलंब 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस को हुआ, जो अपने नियत समय से 6 घंटे 36 मिनट की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके अलावा कई प्रमुख ट्रेनें भी काफी विलंब से पहुंची. कई स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को गंदगी और पानी की किल्लत जैसी बुनियादी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा, जिससे उनकी यात्रा और भी कष्टदायक हो गई. रेलवे सूत्रों के अनुसार, परिचालन संबंधी कारणों से ट्रेनों के समय पर असर पड़ रहा है.प्रमुख विलंबित ट्रेनें
02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस : 6.36 घंटे
04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल : 6.33 घंटे09452 भागलपुर-गांधीधाम होलीडे एक्सप्रेस : 5.21 घंटे
02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन : 3.41 घंटे15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस : 3.32 घंटे
12524 आनंद विहार-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट : 3.08 घंटे55122 सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर : 3.24 घंटे
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस : 1.29 घंटे15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस : 1.17 घंटे
15566 वैशाली एक्सप्रेस : 1.20 घंटे13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस : 1.08 घंटे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
