लेडी लीकर सप्लाई गैंग की तीन तस्कर समेत 11 शराब धंधेबाज गिरफ्तार
11 liquor traders including three smugglers arrested
ढोली रेलवे स्टेशन पर शहीद एक्सप्रेस से तीन महिला तस्कर गिरफ्तार यूपी से लाई गई शराब की खेप बरामद, तीनों महिलाओं की पहचान सकरा की निवासी के रूप में
पिछले 24 घंटों में उत्पाद विभाग ने 11 तस्करों को अलग-अलग जगहों से दबोचा
मुख्य कारोबारी की तलाश जारी, महिलाओं को प्रति खेप 3-5 हजार रुपये मिले
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी का धंधा थम नहीं रहा. उत्पाद विभाग की टीम ने ढोली रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी से शराब तस्करी करने वाली तीन महिला तस्करों को शहीद एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया. इनकी पहचान सकरा थाना क्षेत्र के देदौल बैगन चौक निवासी फूल कुमारी देवी, सबिता देवी और सकरा वाजिद निवासी रीना देवी के रूप में हुई. इनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे यूपी से ट्रेन के जरिए लाया गया था. पिछले 24 घंटों में उत्पाद विभाग ने जिले में अलग-अलग जगहों से आठ अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया. इनमें रामदयालु से चुलाई शराब के साथ अजय कुमार मलिक और आकाश मलिक, सिकंदरपुर अम्बेडकर नगर से विदेशी शराब के साथ अजय चौधरी, कांटी थाना के दामोदरपुर से राहुल कुमार, ढोली रेलवे स्टेशन से समस्तीपुर के बईनी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी दिनेश महतो, देवरिया थाना के सब्जी मंडी से विपिन कुमार और देवरिया कोठी से दीपक कुमार गुप्ता शामिल हैं.उत्पाद थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इस कार्रवाई में कुल 11 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि तीनों महिला तस्करों को यूपी से शराब की खेप लाने के लिए 3,000 से 5,000 रुपये प्रति खेप दिए जाते थे. मुख्य कारोबारी की पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
