7 से 13 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह
मुजफ्फरपुर : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का पहले डॉक्टर इलाज करेंगे. इसके बाद ही पुलिस रिपोर्ट की कार्रवाई होगी. डीएम धर्मेंद्र सिंह कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की जिम्मेवारी एसएसपी व सिविल सर्जन को दी है. वहीं 7 से 13 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना […]
मुजफ्फरपुर : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का पहले डॉक्टर इलाज करेंगे. इसके बाद ही पुलिस रिपोर्ट की कार्रवाई होगी. डीएम धर्मेंद्र सिंह कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की जिम्मेवारी एसएसपी व सिविल सर्जन को दी है. वहीं 7 से 13 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है. 13 जनवरी को स्कूलों में अभिभावक व छात्रों की बैठक होगी, जिसमें छात्र अभिभावक नियम पालन की शपथ दिलाएंगे. डीपीआरओ यातायात नियमों पर नुक्कड़ नाटक का कराएंगे.
सड़क दुर्घटना में घायल के इलाज के लिए केवल एसकेएमसीएच में ट्रामा सेंटर है. ऐसे में सीएस और ट्रामा सेंटर बनाने के लिए कार्रवाई करें. साथ ही 5 से 13 जनवरी तक सभी स्कूल में फर्स्ट एड संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं. एनएच पर रहने वाले रोड एंबुलेंस को लेकर प्रचार-प्रसार संबंधित विभाग कराएं. साहेबगंज, मोतीपुर व कांटी में नये बस स्टैंड के लिए जगह चिह्नित करने को कहा गया.डीएम ने अविलंब चौक-चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग व ह्वाइट लाइनिंग कराने को कहा.
