एसकेएमसीएच पीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली संकट,लगा नया पावर ट्रांसफॉर्मर

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच पीएसएस से जुड़े इलाके में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. जीरोमाइल फीडर को 4-5 घंटे के अंतराल पर महज एक घंटा बिजली दी जा रही है. गर्मी में बिजली की किल्लत से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 5:58 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच पीएसएस से जुड़े इलाके में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. जीरोमाइल फीडर को 4-5 घंटे के अंतराल पर महज एक घंटा बिजली दी जा रही है. गर्मी में बिजली की किल्लत से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि शनिवार की शाम से एसकेएमसीएच पीएसएस से बिजली आपूर्ति सामान्य होने की उम्मीद है.

शुक्रवार को 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. देर रात तक पावर ट्रांसफॉर्मर को नो लोड पर डाल दिया जायेगा. तकनीकी टीम की मानें, तो नो लोड पर आठ से दस घंटे रहने के बाद इससे बिजली आपूर्ति चालू कर दी जायेगी. इधर पीएसएस के बाहर पावर ट्रांसफॉर्मर के लगने के दौरान आसपास के ग्रामीण मौजूद थे.
लगातार हो रही निगरानी :
एस्सेल की तकनीकी टीम ने गुरुवार की रात ट्रांसफॉर्मर आने के बाद उसे लगाने का काम शुरू कर दिया. 24 घंटे वहां वरीय अधिकारी काम की निगरानी कर रहे हैं. शुक्रवार की दोपहर में एनबीपीडीसीएल के अधिकारी ने भी एसकेएमसीएच पीएसएस में पहुंच काम का जायजा लिया. देर रात तक ट्रांसफॉर्मर के तेल का फिल्ट्रेशन का काम चलता रहा. इसके बाद तेल को ट्रांसफॉर्मर में डाला गया.
टीम के सदस्यों ने कहा कि शनिवार की दोपहर से शाम तक इससे बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी. सीटीओ
विजय अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी काम में थोड़ा समय लगता है. हमारी टीम लगी है जल्द से जल्द इसे चालू कराया जायेगा.