बालिका डूबी, कंधे पर शव लेकर आया पिता
मुजफ्फरपुर : कांटी प्रखंड के विजयछपरा में सोमवार की दोपहर गांव के बाहर मन में शौच के लिए गई बालिका पैर फिसलने से बाढ़ के गहरे पानी में डूब गयी. करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला. मृतका का पिता शव को कंधे पर लादकर 500 मीटर दूर सड़क तक […]
मुजफ्फरपुर : कांटी प्रखंड के विजयछपरा में सोमवार की दोपहर गांव के बाहर मन में शौच के लिए गई बालिका पैर फिसलने से बाढ़ के गहरे पानी में डूब गयी. करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला. मृतका का पिता शव को कंधे पर लादकर 500 मीटर दूर सड़क तक ले गया, जहां से टेंपो से लेकर पुलिस एसकेएमसीएच पहुंची.
विजय छपरा निवासी संतोष सहनी की पुत्री 12 वर्षीया शिल्पी दोपहर करीब तीन बजे मन के पास शौच करने गई थी. मन में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. अचानक पैर फिसलने से शिल्पी गहरे पानी में चली गयी. कुछ लोगों ने उसे डूबते देखकर शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सुरेश सहनी व रंजीत सहनी सहित दर्जनभर लोग पानी में कूद गये.
करीब तीन घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका. इसके बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची. घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी दिलीप पासवान ने इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी. संतोष को चार बच्चे है, जिसमें शिल्पी दूसरे नंबर की थी. वह चौथी कक्षा की छात्रा थी.
