बेरिकेडिंग हटाया, खुला छोड़ दिया गड्ढा

मुजफ्फरपुर: गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ानेवाले कांवरियाें की भीड़ देख प्रशासन की ओर से हरिसभा चौक तक लोहे की पाइप व बांस-बल्ले से बेरिकेडिंग करायी गयी थी. सावन समाप्त होने पर बेरिकेडिंग तो हटा दिया गया, लेेकिन बेरिकेडिंग उखाड़ने से बने जगह-जगह गड्ढे को यूं ही छोड़ दिया गया. बरसात का पानी भर जाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 1:41 PM
मुजफ्फरपुर: गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ानेवाले कांवरियाें की भीड़ देख प्रशासन की ओर से हरिसभा चौक तक लोहे की पाइप व बांस-बल्ले से बेरिकेडिंग करायी गयी थी. सावन समाप्त होने पर बेरिकेडिंग तो हटा दिया गया, लेेकिन बेरिकेडिंग उखाड़ने से बने जगह-जगह गड्ढे को यूं ही छोड़ दिया गया. बरसात का पानी भर जाने से ये गड्ढे जानलेवा बन गये हैं.
रोज दर्जनों लोग गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं. शनिवार को रिक्शा सवार एक महिला बाल-बाल बच गयी. यही नहीं, कई जगहों पर बेरिकेडिंग का बांस का टुकड़ा गड्ढे में ही छोड़ दिया गया है.
एक फीट गहरे हैं गड्ढे. कांवरियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सड़क पर बैरिकेडिंग की गयी थी. हरिसभा चौक, छोटी कल्याणी चौक, प्रभात सिनेमा रोड, साहू रोड तक सड़कों पर एक से डेढ़ फीट गड्ढे खोद कर लोहे की पाइप गाड़ कर उसमें नट बोल्ट लगाये गये थे. लेकिन जैसे-तैसे बेरिकेडिंग हटाने के बाद गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया.
दो किमी में 500 गड्ढे
हरिसभा चौक से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक 500 से अधिक गड्ढे हैं. स्थानीय दुकानदार पंकज कुमार कहते हैं कि गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है. इससे राहगीरों को गड्ढे का पता नहीं चलता और वे गिर कर घायल हो रहे हैं.