मेयर ने बांटी मिठाई, डिप्टी मेयर ने मंत्री से मिल कर दी बधाई
मुजफ्फरपुर: नगर विधायक सुरेश शर्मा के नगर विकास एवं आवास मंत्री बनाये जाने की खुशी सोमवार को नगर निगम में दिखी. मेयर सुरेश कुमार पार्षद व कर्मियों के साथ मिठाई बांट खुशी मनायी. इस दौरान पार्षद अजय कुमार ओझा, पूर्व पार्षद त्रिभुवन राय, शीतल गुप्ता, कृष्णा साह, राकेश कुमार, पवन राम समेत एक दर्जन से […]
मुजफ्फरपुर: नगर विधायक सुरेश शर्मा के नगर विकास एवं आवास मंत्री बनाये जाने की खुशी सोमवार को नगर निगम में दिखी. मेयर सुरेश कुमार पार्षद व कर्मियों के साथ मिठाई बांट खुशी मनायी. इस दौरान पार्षद अजय कुमार ओझा, पूर्व पार्षद त्रिभुवन राय, शीतल गुप्ता, कृष्णा साह, राकेश कुमार, पवन राम समेत एक दर्जन से अधिक पार्षद व उनके पति मौजूद थे. मेयर ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात हैं कि हमलाेगों के अपने विधायक बिहार सरकार के मंत्री बने हैं.
मेयर ने कहा कि अब शहर में विकास की गति तेजी से रफ्तार पकड़ेगा. इधर, मुंबई से लौटने के बाद डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला पटना में मंत्री से मिल उन्हें बधाई दी. साथ में पार्षद संजय केजरीवाल भी थे. नगर निगम के वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह समेत निगम के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी भी दोपहर बाद पटना पहुंच अपने नगर विधायक को मंत्री बनने पर उन्हें गुलदस्ता व शॉल भेंटकर बधाई दी.
