स्पेशल सेल छात्राओं पर हिंसा की करेगा निगरानी

मुजफ्फरपुर: विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में छात्राओं व महिलाओं के खिलाफ हिंसा की निगरानी अब स्पेशल सेल करेगा. यूजीसी ने इस मामले में सार्थक कदम उठाये हैं. यूजीसी के सचिव प्रो जसपाल संधु ने विवि को पत्र भेज कर बीआरए बिहार विवि में स्पेशल सेल गठित करने की बात कही है. इसकी जानकारी यूजीसी को देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 11:55 AM
मुजफ्फरपुर: विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में छात्राओं व महिलाओं के खिलाफ हिंसा की निगरानी अब स्पेशल सेल करेगा. यूजीसी ने इस मामले में सार्थक कदम उठाये हैं. यूजीसी के सचिव प्रो जसपाल संधु ने विवि को पत्र भेज कर बीआरए बिहार विवि में स्पेशल सेल गठित करने की बात कही है. इसकी जानकारी यूजीसी को देने के लिए कहा है, ताकि यूजीसी केंद्र सरकार को छात्राओं पर हुए लैंगिक हिंसा की रिपोर्ट भेज सके.
इंटरनल कंप्लेन कमेटी का होगा गठन: लैंगिक हिंसा को रोकने के लिए विवि में इंटरनल कंप्लेन कमेटी (आइसीसी) का गठन किया जायेगा. कमेटी हर साल विवि व कॉलेजों से रिपोर्ट लेगी और यूजीसी को देगी. इसके जरिए केंद्र सरकार कॉलेजों व विवि में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगी, जिससे वहां छात्राओं व महिलाओं पर हो रहे लैंगिक उत्पीड़न की घटनाओं को रोका जा सके.

छात्राओं व महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कॉलेज व विवि के प्रमुख स्थानों पर पैंफलेट लगाया जायेगा. इसके लिए पहले ही कुलपतियों को निर्देशित किया जा चुका है. बताया गया है कि विवि के प्रमुख स्थान पर पोस्टर लगाकर यौन उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई के लिए 2013 में बने एक्ट की जानकारी दी जायेगी. यह भी बताया जायेगा कि इस तरह की घटना पर कहां और कैसे शिकायत की जा सकती है.