दो पालियों में चार अगस्त से होगी पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा चार अगस्त से होगी. पीजी के 25 विषयों को आठ ग्रुप में बांटा गया है. परीक्षा विवि के एग्जामनेशन हाॅल में होगी. ग्रुप ए में इतिहास, बी में राजनीति विज्ञान, सी में अर्थशास्त्र, केमिस्ट्री, डी में दर्शन शास्त्र, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 12:19 PM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा चार अगस्त से होगी. पीजी के 25 विषयों को आठ ग्रुप में बांटा गया है. परीक्षा विवि के एग्जामनेशन हाॅल में होगी.

ग्रुप ए में इतिहास, बी में राजनीति विज्ञान, सी में अर्थशास्त्र, केमिस्ट्री, डी में दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, ई में समाजशास्त्र, अंग्रेजी व फिजिक्स को शामिल किया गया है. वहीं ग्रुफ एफ में गृह विज्ञान, हिन्दी, उर्दू. ग्रुप जी में भूगोल, जूलॉजी, एआइएच एंड सी विषय है. ग्रुप एच में गणित, कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बॉटनी, संस्कृत, बंगाली, परसियन, संगीत, मैथिली व पीके एण्ड जे विषय शामिल किए गए है. प्रभारी कंट्राेलर डाॅ यूएस दास ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में ग्रुप ए, सी, इ व जी वही दूसरी पॉली में पाली में बी, डी, एफ व एच विषय है. पहले पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी.
विषयों को आठ ग्रुप में बांटा गया
ग्रुप 9वां पेपर 10वां पेपर 11वां पेपर 12वां पेपर
ए, बी 4 अगस्त 10 अगस्त 17 अगस्त 22 अगस्त
सी, डी 5अगस्त 11 अगस्त 18 अगस्त 23 अगस्त
इ, एफ 8अगस्त 12 अगस्त 19 अगस्त 24 अगस्त
जी, एच 9 अगस्त 16 अगस्त 21 अगस्त 25 अगस्त