आचार संहिता में समबर्सिबल पंप लगा किया 1.66 करोड़ भुगतान

फ्फरपुर: समबसर्मिबल (मिनी पंप) घोटाले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. डीएम धमेंद्र सिंह से मिल डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला एवं अन्य पार्षदों ने शुक्रवार की शाम शिकायत की है. इसमें बताया कि नगर आयुक्त निगम चुनाव का जिस समय आचार संहिता लगा था. उस दौरान उन्होंने विभागीय स्तर पर कुछ खास वार्डों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 10:59 AM
फ्फरपुर: समबसर्मिबल (मिनी पंप) घोटाले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. डीएम धमेंद्र सिंह से मिल डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला एवं अन्य पार्षदों ने शुक्रवार की शाम शिकायत की है. इसमें बताया कि नगर आयुक्त निगम चुनाव का जिस समय आचार संहिता लगा था. उस दौरान उन्होंने विभागीय स्तर पर कुछ खास वार्डों में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से सबसर्मिबल कराया. 1.66 करोड़ रुपये का भुगतान भी आचार संहिता के दौरान ही हुआ है.

डिप्टी मेयर व पार्षदों ने डीएम से नगर निगम में किस तरह से सरकारी राशि की बंदरबांट हो रही है. इससे अवगत कराया. प्रशासनिक स्तर पर बरती जा रही लापरवाही से संबंधित कई गंभीर शिकायत की. डिप्टी मेयर ने कहा कि घोटाला उजागर होने के बाद भी आनन-फानन में शहर के कई वार्डों में समबर्सिबल कराया जा रहा है.

डीएम ने शिकायत सुनने के बाद अविलंब सीनियर पदाधिकारियों की एक कमिटी गठित कर शिकायतों की जांच कराने की बात कही है. डीएम ने कहा कि जांच के बाद जो रिपोर्ट आयेगी. उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. डीएम से मिलने वाले में पार्षद राजीव कुमार पंकू, अजय कुमार ओझा, अभिमन्यु चौहान, मो हसन, गीता देवी आदि शामिल हैं.