बारिश का कहर: मीनापुर में डायवर्सन पर चढ़ा पानी

मीनापुर: लगातार बारिश से सड़क से लेकर चौर तक पानी ही पानी का नजारा है. नेउरा में मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर काफी पानी जमा हो गया है. इससे आवागमन ठप हो सकता है. पूर्व जिप प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.गोरिगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 10:53 AM
मीनापुर: लगातार बारिश से सड़क से लेकर चौर तक पानी ही पानी का नजारा है. नेउरा में मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर काफी पानी जमा हो गया है. इससे आवागमन ठप हो सकता है. पूर्व जिप प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.गोरिगामा में मनोज राय का घर गिर गया. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये.
छपरा में तेज बहाव से कटाव : मीनापुर के छपरा गांव में पुल कटाव की चपेट में आ गया है. बारिश से बाढ़ का नजारा है. पानी की चपेट में आकर आधा पुल कट चुका है. मदारीपुर कर्ण पंचायत का यह पुल बारिश के कारण ध्वस्त होने के कगार पर है. छपरा का यह पुल एनएच-77 रामपुरहरि को जोड़ता है. हजारों की आबादी प्रतिदिन इस रास्ते से होकर गुजरती है. लेकिन इस मार्ग पर आवागमन बंद होने का खतरा मंडराने लगा है.
कुढ़नी में तिरहुत नहर का तटबंध टूटने के कगार पर: विशुनपुर गिद्धा स्थित तिरहुत नहर के तटबंध पर तेज बारिश के कारण टूटने का खतरा मंडरा रहा है. समय रहते इसे दुरुस्त नहीं कराया गया, तो किसी भी समय सैकड़ों घर जलमग्न हो जायेगा. वर्षा के कारण गंडक प्रोजेक्ट के आरडी संख्या 35 ,36 व 37 के पास मिट्टी का कटाव होने से बड़ा-बड़ा सुरंग बन गया है.

मिट्टी का कटाव होने से तटबंध कमजोर पड़ गया है. नहर के मध्य पेटी तक पानी आ गया है. स्थानीय पंसस उमेश कुमार राज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तटबंध की अविलंब मरम्मत को मांग करते हुए आक्रोश जताया. पंसस की सूचना पर बीडीओ संजीव कुमार तटबंध प्रबंधक मो हसनैन के साथ मौके पर पहुंचे. प्रबंधक को अविलंब तटबंध मरम्मत कराने का निर्देश देते हुए इसकी जानकारी देने को कहा.

बंदरा. बारिश से पीयर थाना के आवासीय परिसर में जलजमाव हो गया है. बारिश का पानी घुस जाने से खाना बनाने में परेशानी हो रही है. कटरा. बागमती के जलस्तर में मंगलवार को करीब तीन फुट बढ़ोतरी होने से क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.