सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेवाघाट पर बैरिकेडिंग व खतरनाक घाटों पर रखें नजर : एसडीओ

सरैया : श्रावणी मेले को लेकर रविवार को एसडीओ पश्चिमी रंजीता ने गंडक नदी स्थित रेवाघाट का जायजा लिया. एसडीओ ने बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी से श्रावणी मेले में घाट की सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग सहित अन्य जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम व खतरनाक घाटों पर नजर रखने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 4:29 AM

सरैया : श्रावणी मेले को लेकर रविवार को एसडीओ पश्चिमी रंजीता ने गंडक नदी स्थित रेवाघाट का जायजा लिया. एसडीओ ने बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी से श्रावणी मेले में घाट की सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग सहित अन्य जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम व खतरनाक घाटों पर नजर रखने का निर्देश दिया. लगातार वर्षा के कारण गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए जल बोझी व स्नान के लिए घाट पर बैरिकेडिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश सीआे काे दिया. एसडीओ पश्चिमी ने कहा कि रेवाघाट पर कांवरिया गहरे पानी में जाकर स्नान नहीं करें.

इसलिए नदी में बैरिकेडिंग करने व खतरनाक घाट को चिन्हित कर स्थानीय नाविकों की मदद लेने की बात कही. गोरिगामा घाट पर वर्तमान घाट को खतरनाक घोषित कर स्नान व जलबोझी पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही रेवाघाट के एनएच- 102 पर अंबरा चौक, बखरा चौक, मानिकपुर चौराहा सहित छह जगहाें पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मालूम हो कि प्रखंड के रेवा घाट,रामदौली घाट व गोरिगामा घाट से हजारों श्रद्धालु गंडक नदी से जल लेकर चौमुखी महादेव मंदिर,बाबा गरीबनाथ मंदिर,सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं.. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस वर्षा सिंह, सीओ अमरेंद्र, बीडीओ मो आसिफ, प्रभारी एसएचओ अलाउद्दीन थे. एसडीओ रेवाघाट के निरीक्षण के बाद एसडीपीओ कार्यालय में घाटों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में महिला कांवरियाें के लिये नजदीकी आंगनबड़ी केंद्र की सेविका को रेवाघाटगोरिगामा घाट व रमदौली घाट पर प्रतिनियुक्ति का आदेश सीडीपीओ को दिया.