स्मार्ट सिटी पर तीन दावे: मेयर ने कहा, मेरे चरण शुभ,

विधायक ने बताया, पीएम का तोहफा, पूर्व िवधायक बोले, मेिरट से जीते शहर को स्मार्ट िसटी घोिषत िकया गया, तो तीन दावे सामने आये. सबसे पहले मेयर ने खुद को लकी बताया. कहा, मेरे चरण िनगम में पड़े और तोहफा िमल गया. इसके बाद नगर िवधायक बोले िक प्रधानमंत्री मोदी की वजह से यह तोहफा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 5:02 AM

विधायक ने बताया, पीएम का तोहफा, पूर्व िवधायक बोले, मेिरट से जीते

शहर को स्मार्ट िसटी घोिषत िकया गया, तो तीन दावे सामने आये. सबसे पहले मेयर ने खुद को लकी बताया. कहा, मेरे चरण िनगम में पड़े और तोहफा िमल गया. इसके बाद नगर िवधायक बोले िक प्रधानमंत्री मोदी की वजह से यह तोहफा िमला है. शाम होते-होते पूर्व िवधायक भी सामने आ गये और कहने लगे िक मेिरट के आधार पर शहर का चुनाव हुआ है.
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी में मुजफ्फरपुर के नाम की घोषणा के साथ शहर में जश्न मनना शुरू हो गया. जगह-जगह आतिशबाजी का नजारा दिखा. लड्डू व मिठाइयां बंटने लगीं. नगर निगम का माहौल भी बदला हुआ था. सब लोग उत्सािहत थे. नगर निगमकर्मियों ने होली-दिवाली एक साथ मनायी. मेयर सुरेश कुमार व डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने निगम कर्मियों के साथ एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर बधाई व शुभकामनाएं दी.
मेयर सुरेश कुमार केंद्र की घोषणा के बाद नगर िनगम में आनेवाले हर व्यक्ति को बधाई दे रहे थे. खुशी में नगर िनगम के प्रशासनिक भवन को रात के समय सजाया भी गया. लाइिटंग की गयी. इससे िदवाली जैसा नजारा िदख रहा था.
मेयर व डिप्टी मेयर एक-दूसरे के गले मिले : मेयर सुरेश कुमार व डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला शुक्रवार को पहली बार एक-दूसरे के गले मिले. दोनों ने एक-दूसरे को अबीर लगायी और िमठाई िखलाई. मेयर ने कहा, हम दाेनों भाईयों का पैर शुभ है.
निगम में पैर रखते ही शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया. डिप्टी मेयर ने भी मेयर को बड़ा भाई बताया. कहा, शहर का विकास होगा. इसके संकेत दिखने लगे हैं. स्मार्ट सिटी की 100 शहरों की अंतिम प्रतियोगिता में शहर शामिल हो गया है. हम दोनों के लिए शुभ संयोग है.
घोषणा के साथ जश्न में डूबा शहर
एक-दूसरे को दी बधाई, गुलाल लगा िखलाई िमठाई
िनगम कर्मियों को भी लगाया गुलाल
िनगम आनेवालों को िदनभर बधाई दे
रहे थे मेयर
ढाई साल से स्मार्ट सिटी की प्रतियोगिता की चल रही थी तैयारी
दो बार छंटने के बाद तीसरी बार शामिल होने का मिला मौका

Next Article

Exit mobile version