मुजफ्फरपुर : रेसिंग के चक्कर में गुरुवार की शाम दो बाइक आपस में टकरा गयी. इसमें बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ठोकर मार कर भाग रहे दूसरे बाइक सवार को लोगों चोर समझ पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी. पूछताछ में घटना की सही जानकारी देने के बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया.
वहीं जख्मी युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जख्मी युवक की पहचान मनियारी थाने के माघोपुर निवासी मो. नईमतुल्ला के रूप में की गयी है. घटना के बाबत देर शाम तक पुलिस में शिकायत नहीं दी गयी है. जख्मी नईमतुल्ला ने बताया कि वह कलमबाग चौक स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है.