मुजफ्फरपुर में डेंगू का अलर्ट: 20-30 संदिग्ध मरीजों की रोजाना हो रही जांच, अस्पतालों में बने विशेष वार्ड

0-30 suspected patients are being tested daily

By Kumar Dipu | August 16, 2025 8:20 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बरसात के बाद मच्छरों से होने वाली बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. जिले में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. एसकेएमसीएच, सदर अस्पताल और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHCs) में बुखार के मरीजों की रैपिड जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. रोजाना हो रही संदिग्ध मरीजों की जांच फिलहाल जिले में डेंगू का कोई सक्रिय मरीज नहीं मिला है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. एसकेएमसीएच की लैब में रोजाना 20 से 30 संदिग्ध डेंगू मरीजों की एलाइजा जांच की जा रही है. मलेरिया अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय के पोर्टल पर मरीज मिलने की जानकारी तुरंत अपडेट करने को कहा गया है. साथ ही, स्वास्थ्य टीम को जांच और दवा छिड़काव के लिए भी निर्देशित किया गया है. मरीजों के लिए विशेष इंतजाम डेंगू मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में खास इंतजाम किए गए हैं. मॉडल अस्पताल में आठ बेड का एक विशेष वार्ड बनाया गया है और सभी बेड पर मच्छरदानी लगा दी गई है. जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा, सभी पीएचसी में भी पांच-पांच बेड का इंतजाम किया गया है. ब्लड बैंक को पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स तैयार रखने को कहा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है