समृद्ध व नया बिहार बनाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरुरत : लांडे
हिंद सेना के संस्थापक सह पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने रविवार को जमालपुर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का दौरा कर युवाओं से समृद्ध एवं नया बिहार बनाने की अपील की.
जमालपुर. हिंद सेना के संस्थापक सह पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने रविवार को जमालपुर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का दौरा कर युवाओं से समृद्ध एवं नया बिहार बनाने की अपील की. उन्होंने सफियाबाद, गौरीपुर, आदमपुर, रामनगर, नयागांव और ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र का दौरा किया और किसान मजदूर व नौजवान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिहार में सब कुछ संभव है. परंतु इसके लिए इच्छा शक्ति की कमी है. युवा वर्ग यदि अपनी इच्छा शक्ति का उपयोग सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश की व्यवस्था सुधारने के लिए आगे आते हैं तो आजादी के 78 वर्ष बाद एक नया बिहार देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि अभी भी बिहार के लोग बिजली, पानी, रोजगार, पलायन, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के मामले में उलझे हुए हैं. इसलिए बिहार में एक नए और कुशल नेतृत्वकर्ता की जरूरत है. मौके पर चंदन सिंह, नीरज सिंह, सत्य प्रकाश, बंटी, पिंटू, डॉ पंकज, जॉनी यादव, रॉकी, संदीप, बच्चन सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
