बिहार के मुंगेर में सनकी ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, पकड़ने आए ग्रामीण तो धमकाया- ‘तुम्हें भी काट देंगे…’

Bihar News: बिहार के मुंगेर में एक सनकी ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट दिया. जब उसे गांव के लोग पकड़ने आए तो उसे भी डराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 12, 2025 10:46 AM

Bihar News: मुंगेर के हवेली खड़गपुर में एक सनकी ने अपनी पत्नी की हत्या कुल्हाड़ी से प्रहार करके कर दी. बुधवार की अहले सुबह यह घटना शामपुर थाना क्षेत्र के बनारसी बासा मुसहरी में घटी है. जहां ससुराल में पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी काटकर मौत के घाट उतार दिया. शामपुर पुलिस ने हत्यारा पति को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है.

झगड़े के दौरान पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा

जानकारी के अनुसार, बनारसी बासा मुसहरी निवासी नरेश मांझी की बेटी बिंदा देवी की शादी धरहरा प्रखंड के कोयलो बंगलवा गांव में मुकेश मांझी से लगभग चार वर्ष पहले हुई थी. बुधवार की सुबह मसूर कटाई करने को लेकर विवाद छिड़ गया. इस दौरान मुकेश मांझी ने अपनी पत्नी बिंदा देवी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. कुल्हाड़ी से काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या की जानकारी जब ग्रामीणों को मिला तो सभी भागते हुए नरेश मांझी के घर पहुंचे.

ALSO READ: Video: ‘हमारे पिताजी को…’ बिहार में कथा के बीच रोने लगे बाबा बागेश्वर, पुराने दिनों को याद करके भावुक हुए

छत पर चढ़कर ग्रामीणों को डराता रहा

हत्या करने के बाद हत्यारा पति घर की छत पर भाग गया था. वह उसी कुल्हाड़ी से सभी ग्रामीणों को हड़काता रहा. गांव वालों को वह धमकी देता रहा कि जो उसे पकड़ने आयेगा उसे भी इसी कुल्हाड़ी से काट देंगे. आखिरकार ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हत्यारे मुकेश मांझी को पकड़ा और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी कब्जे में लेकर इसकी सूचना शामपुर पुलिस को दी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रामीणों की सूचना पर शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की पकड़ में आये हत्यारे मुकेश मांझी को गिरफ्तार किया. शामपुर पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है और हत्यारे से पूछताछ कर रही है. इधर शामपुर पुलिस ने मृतका बिंदा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. मृतका को तीन वर्ष की एक बेटी है. दामाद के द्वारा अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के बाद नरेश मांझी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.