बारिश के मौसम में रेलवे क्वार्टर की छत से टपकता है पानी

पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर विक्रम गुप्ता ने सोमवार को रेल इंजन कारखाना के विभिन्न शॉप और दौलतपुर तथा रामपुर रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया

By RANA GAURI SHAN | December 15, 2025 10:24 PM

प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने रेल कारखाना और कॉलोनी का किया निरीक्षण

जमालपुर

पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर विक्रम गुप्ता ने सोमवार को रेल इंजन कारखाना के विभिन्न शॉप और दौलतपुर तथा रामपुर रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. बताया गया कि प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर विक्रम गुप्ता रविवार की मध्य रात्रि सड़क मार्ग से जमालपुर पहुंचे थे. उन्होंने रेलवे इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स का मुआयना किया. जबकि पूर्वाहन में उन्होंने रेल इंजन कारखाना के विभिन्न शॉप का निरीक्षण किया. इस क्रम में सबसे पहले हुआ बीएलसी शॉप पहुंचे. वहां चल रहे बैगन निर्माण के कार्यों का उन्होंने अवलोकन किया व अधिकारियों के साथ बातचीत कर जानकारी हासिल की. इसके बाद वे क्रेन शॉप पहुंचे. जहां 140 टन क्रेन का निर्माण किया जाता है. क्रेन निर्माण में जुटे रेल कर्मियों से बात करने के बाद उन्होंने उप मुख्य यांत्रिक अभियंता क्रेन प्रीतम कुमार के साथ बातचीत की. उन्होंने विभिन्न डब्ल्यूआरएस शॉप का भी निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्य कारखाना प्रबंधक के कांफ्रेंस हॉल में उन्होंने कारखाना प्रबंधन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इसके बाद वे दौलतपुर रेलवे कॉलोनी पहुंचे. स्थानीय लोगों द्वारा जब उन्हें बताया गया कि बारिश के मौसम में रेलवे क्वार्टर की छत से पानी टपकने लगता है. प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने मुख्य कारखाना के साथ रेलवे क्वार्टर की छत पर चढ़े और छत की स्थिति का अवलोकन किया. इस संबंध में उन्होंने अपने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने क्वार्टर की स्थिति का भी जायजा लिया बाद में वह सड़क मार्ग से मुंगेर पैंटोन का निरीक्षण करने भी गए. जहां से वापसी होने पर उन्होंने रामपुर रेलवे कॉलोनी का भी जायजा लिया. उनके साथ डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर वीरेंद्र प्रफुल्ल कुमार मिंज, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता निर्माण सौरभ कुमार, अस्सिटेंट इंजीनियर राजीव कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है