मतदाताओं को जागरूक करने निकला मतदाता जागरूकता रथ

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर शनिवार को तीन मतदाता जागरूकता रथ निकाला गया.

By RANA GAURI SHAN | November 1, 2025 5:35 PM

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुंगेर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर शनिवार को तीन मतदाता जागरूकता रथ निकाला गया. शहर के पटेल चौक पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. तीनों मतदाता जागरूकता रथ जिले के तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में भ्रमण कर आम लोगों को जागरूक करेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत आज मुंगेर जिले में मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. आम लोगों को छह नवंबर को होने वाले मतदान के दिन अपने घरों से अधिक से अधिक संख्या में निकल कर मतदान करने की अपील करेगी. खासकर महिलाओं एवं युवाओं को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी इस रथ को रवाना किया गया है. मुंगेर जिले की स्वीप आइकॉन श्रृजा सेन गुप्ता द्वारा भी युवा वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. इधर चुनाव के मद्देनजर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, घर-घर जाकर पर्ची के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया. सेविका द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के सभी मतदाताओं के घर मतदाता जागरूकता हेतु दस्तक दिया गया एवं प्रभात फेरी, शपथ संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है