बरदह गंगा घाट के पास से दो कट्टा व आठ कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गंगा घाट के समीप बगीचे में सोमवार की सुबह एसटीएफ व मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया

By BIRENDRA KUMAR SING | January 12, 2026 7:08 PM

दियारा क्षेत्र से हथियार खरीकर लौट रहे थे मनियारचक गांव के दोनों तस्कर मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गंगा घाट के समीप बगीचे में सोमवार की सुबह एसटीएफ व मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से दो कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र से हथियार लेकर दो तस्कर नाव से बरदह घाट पर उतरने वाला है. एसटीएफ व मुफस्सिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से वहां छापेमारी की और घाट के पास ही बगीचा से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया. जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव का रहने वाला सदानंद मंडल व नंदकिशोर चौधरी है. जिसके पास से दो कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुआ. दोनों ने कबूल किया कि वह लोग दियारा में संचालित मिनीगन फैक्टरी के संचालक से खुद की सुरक्षा के लिए हथियार व कारतूस खरीदा है. मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष विपीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. जबकि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है