सही दिशा में की गयी पढ़ाई जीवन में बढ़ाती है आगे : डीएम
वे सोमवार को 10वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए जिला स्कूल में डिजिटल क्लास का उद्घाटन करते हुए उक्त बातें कही
जिला स्कूल में डीएम ने किया डिजिटल क्लास का शुभारंभ मुंगेर जिलाधिकारी निखिल धनराज ने कहा कि सही दिशा में की गयी पढ़ाई जीवन में जरूर आगे बढ़ाती है. यह न केवल ज्ञान देती है, बल्कि एकाग्रता, आत्मविश्वास और सही लक्ष्य निर्धारित करने में मदद करती है. जिससे छात्र-छात्राओं को करियर और व्यक्तिगत जीवन दोनों में सफलता मिलती है. वे सोमवार को 10वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए जिला स्कूल में डिजिटल क्लास का उद्घाटन करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि फेसबुक के माध्यम से भी इन कक्षाओं का प्रसारण किया जायेगा, जिससे वे छात्र भी लाभ उठा सकेंगे जो किसी कारणवश स्कूल नहीं आ पाते. उन्होंने बच्चों को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि इस डिजिटल क्लास से उन्हें बोर्ड परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिलेगी और वे अब पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा का सामना कर पाएंगे. बताया गया कि जिला स्कूल के साथ ही जिले के 139 उच्च विद्यालयों में एक साथ डिजिटल क्लास की शुरू की गयी. इस पहल का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को विषयों का रिवीजन कराना और क्रैश कोर्स के जरिए उनकी तैयारी को और मजबूत बनाना है. इसके माध्यम से जिले के 139 विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र एक ही मंच से जुड़कर पढ़ाई कर सकेंगे और अपनी जिज्ञासाओं व सवालों को ऑनलाइन पूछ पाएंगे. मौके पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव सहित अन्य पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
