टेटियाबंबर की श्रेया ने राष्ट्रीय शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर जिले का बढ़ाया मान
टेटियाबंबर प्रखंड की बेटी श्रेया रंजन ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर जिला का मान बढ़ाया है
मुंगेर टेटियाबंबर प्रखंड की बेटी श्रेया रंजन ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर जिला का मान बढ़ाया है. वह डीएवी पब्लिक स्कूल चांदवली स्थान (हवेली खड़गपुर) की कक्षा आठवीं की छात्रा है. टेटियाबंबर प्रखंड के बेनौली गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष मनोरंजन यादव की पुत्री श्रेया ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें उसने कांस्य पदक जीता. इस जीत पर पिता व उसकी मां बंदना कुमारी काफी खुश हैं. मां पेशे से आंगनबाड़ी सेविका हैं. पिता ने बताया कि उनकी पुत्री को बचपन से ही शूटिंग शौक रहा है. उसने कड़ी मेहनत व लगन के बल यह जीत हासिल की. मेरी पुत्री का सपना है कि वह आगे चलकर देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते और राष्ट्र का नाम रोशन करे. उसकी जीत पर ग्रामीणों से लेकर शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों तक ने श्रेया को बधाई दी. लोगों ने कहा कि श्रेया ने कम उम्र में यह सफलता हासिल कर क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने का काम किया है. क्षेत्रवासियों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
