370 परीक्षार्थियों ने शास्त्रीय संगीत से पेंटिंग व नृत्य तक दिखाया हुनर

गुरुकुल संगीत महाविद्यालय धरहरा के तत्वावधान में रविवार को संगीत की वार्षिक परीक्षा आयोजित किया गया. इस वार्षिक संगीत परीक्षा में 370 परीक्षार्थियों ने शास्त्रीय संगीत से लेकर पेंटिंग व नृत्य में अपना हुनर दिखा कर चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया.

By BIRENDRA KUMAR SING | January 11, 2026 8:39 PM

मुंगेर. गुरुकुल संगीत महाविद्यालय धरहरा के तत्वावधान में रविवार को संगीत की वार्षिक परीक्षा आयोजित किया गया. इस वार्षिक संगीत परीक्षा में 370 परीक्षार्थियों ने शास्त्रीय संगीत से लेकर पेंटिंग व नृत्य में अपना हुनर दिखा कर चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया. केंद्राधीक्षक विकास कुमार सिंह ने बताया कि वार्षिक परीक्षा के दौरान शास्त्रीय संगीत, भाव संगीत, तबला, नृत्य, पेंटिंग, गिटार व बांसुरी की परीक्षाएं आयोजित की गयी. इसमें जमुई, लखीसराय, कजरा, धरहरा, जमालपुर, मुंगेर, खड़गपुर व संग्रामपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 370 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी विधा में पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुति दी. वहीं अभिभावकों में भी बच्चों के प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता बनी रही. परीक्षा संचालन व मूल्यांकन कार्य में सत्यम कुमार, कृष्ण नंदन कुमार, शुकदेव कुमार, सत्येंद्र कुमार, खुशी कुमारी, पायल कुमारी, मिथुन कुमार, पवन सिंह, धीरज कुमार व मनीष कुमार ने बतौर परीक्षक एवं शिक्षक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है