शराबबंदी कानून की सफलता के लिए सामजिक भागीदारी जरूरी
सदर प्रखंड की टीकारामपुर पंचायत के मोहली गांव में रविवार को शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सदर प्रखंड के मोहली गांव में शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित मुंगेर. सदर प्रखंड की टीकारामपुर पंचायत के मोहली गांव में रविवार को शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सहायक आयुक्त मद्यनिषेध विकेश, उत्पाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, लोक अभियोजक संजय कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि शराबबंदी कानून तभी पूरी तरह सफल हो सकता है, जब समाज का पूरा सहयोग मिलेगा. क्योंकि कानून प्रवर्तन के साथ-साथ लोगों की जागरूकता, स्वीकार्यता और सक्रिय भागीदारी से ही नशामुक्त समाज बनाने के लक्ष्य तक पहुंची जा सकती है. इससे परिवारों में शांति, महिलाओं को राहत और युवाओं को सही दिशा मिलती है, लेकिन इसमें कालाबाजारी और जहरीली शराब जैसी चुनौतियां भी आती हैं. जिन्हें सामाजिक सहयोग से ही काबू पाया जा सकता है. ग्रामीणों को जहां शराबबंदी कानून और इसके दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया गया. वहीं शराब निर्माण, तस्करी, खरीद-बिक्री, पियक्कड़ी के बारे में कहां और कैसे सूचना दे इसके बारे में बताया गया. ग्रामीणों से अपील किया गया कि वे शराबबंदी कानून की सफलता के लिए शराब कारोबार की सूचना दे, उनके नामों की गोपनीयता बनाये रखते हुए कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
