दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिए…
शहीद सैनिकों के परिवार के सहातार्थ सदर अनुमंडल प्रशासन की और से शनिवार की शाम मुंगेर प्रेक्षागृह में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शहीदों के नाम एक शाम, देशभक्ति गीत व नृत्य पर झूम उठे दर्शक मुंगेर. शहीद सैनिकों के परिवार के सहातार्थ सदर अनुमंडल प्रशासन की और से शनिवार की शाम मुंगेर प्रेक्षागृह में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार, गृह मंत्रालय के सैनिक कल्याण निदेशालय के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमार अभिषेक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. गृह विभाग की ओर से मुंगेर पहुंची कलाकारों की टीम ने देशभक्ति गीतों, कविताओं और नृत्य के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कलाकार ने जब दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिये… गीत सुनाया तो प्रशाल में देशभक्ति का माहौल बन गया. कलाकारों ने संदेशे आते है, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा, चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है जैसे देशभक्ति नगमें सुना कर लोगों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न सीमाओं पर सरहद की रक्षा में शहीद जवानों के परिवारों को इस कार्यक्रम के आयोजन से अर्जित आय के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
