स्टेट टीम 15 व 16 जनवरी को कायाकल्प के तहत करेगी सदर अस्पताल का असेसमेंट

सदर अस्पताल में सफाई, हाइजिन, व्यवस्थित कार्यप्रणाली के तहत कायाकल्प को लेकर 15 और 16 जनवरी को स्टेट की टीम सदर अस्पताल का असेसमेंट करेगी

By AMIT JHA | January 12, 2026 7:23 PM

मुंगेर. सदर अस्पताल में सफाई, हाइजिन, व्यवस्थित कार्यप्रणाली के तहत कायाकल्प को लेकर 15 और 16 जनवरी को स्टेट की टीम सदर अस्पताल का असेसमेंट करेगी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार सभी वार्ड के प्रभारी इंचार्ज व चिकित्सक के साथ बैठक कर तैयारी की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ राजू ने बताया कि कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में स्वच्छ, सुरक्षित एवं मरीज-अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करना है. इसके लिए स्टेट की टीम 15 और 16 जनवरी को सदर अस्पताल का असेसमेंट करेगी. जिसके लिए सभी तैयारी करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है. अस्पताल प्रबधक मो तौसिफ हसनैन ने बताया कि उपाधीक्षक की अध्यक्षता में कायाकल्प को लेकर स्टेट टीम के निरीक्षण की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभी वार्ड प्रभारी चिकित्सक व वार्ड इंचार्ज के साथ बैठक की गयी है. उन्होंने बताया कि कायाकल्प के तहत टीम द्वारा अस्पताल सहित सभी वार्डों में सफाई बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वार्ड में हाइजिन मेंटन करने के साथ सभी दस्तावेजों को पूरी तरह व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है