डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम

डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम

By AMIT JHA | December 29, 2025 10:01 PM

जमालपुर. डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर में सोमवार को दो दिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का समापन हो गया. शिक्षकों की पेशेवर दक्षता को सुदृढ़ करने तथा प्रारंभिक शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 22 डीएवी स्कूलों के 195 शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. जिसमें सहरसा, शेखपुरा, बांका के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रही. कार्यक्रम का आयोजन क्लस्टर प्रमुख सविता, सब्जेक्ट कोऑर्डिनेटर नेहा नारंग नायर एवं विद्यालय की प्राचार्य लक्ष्मी रथी के मार्गदर्शन में हुआ. प्रशिक्षण सत्र के दौरान शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा के महत्व बाल मनोविज्ञान गतिविधि आधारित शिक्षण खेल-खेल में सीखने की विधियां, कक्षा प्रबंधन, सतत एवं समग्र मूल्यांकन तथा सकारात्मक अधिगम वातावरण के निर्माण जैसे विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया. विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सत्र में संवादात्मक व्याख्यान समूह चर्चा कार्यशाला तथा व्यवहारिक गतिविधियां शामिल रही. जिससे शिक्षकों को सीखने के साथ-साथ अपने अनुभव सजा करने का भी अवसर मिला. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों में नवीन शिक्षण पद्धतियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ तथा प्रारंभिक शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में नई समाज उत्पन्न हुई. प्रतिभागीय शिक्षकों ने कार्यक्रम की उपयोगिता की सराहना करते हुए इसे अपने विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए अत्यंत लाभकारी बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है