परेशानी : ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल, शहर की सड़कों पर फैला है अतिक्रमण का जाल
कई व्यवसायी इस बात से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि वे फुटपाथी दुकानदारों से अवैध वसूली करती हैं.
मुंगेर
मुंगेर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था जहां पूरी तरह से बदहाल है़. वहीं शहर की सड़कों पर अतिक्रमण का जाल फैला है़. जिसके कारण आम राहगीर परेशान हैं. जबकि फूटपाथी अतिक्रमण स्थानीय स्थायी दुकानदारों के लिए कमाई का एक साधन बन गया है, जो उन्हें बिजली-पानी तक उपलब्ध करा रहे. दुसरी ओर ठेला वाले व्यवसायी बीच सड़क पर ही अपना व्यवसाय करने में मशगूल हैं. फलत: हर चौक-चौराहे पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है़. नगर निगम प्रशासन ने जो मुख्य बाजार में सड़क के बीचों-बीच प्लास्टिक का डिवाडर लगाया था, वह भी दो माह पहले हटा लिया गया. फलत: सड़क पर ठेला बाले का साम्राज्य है.शहर में फूटपाथी अतिक्रमण का फैशन चला हुआ है़. स्थानीय दुकानदार अपने दुकानों के आगे फूटपाथ पर छोटे-छोटे व्यवसायियों को दुकान चलाने के लिए जगह मुहैया कराते हैं तथा इसके एवज में उससे अवैध तरीके से मासिक किराये की वसूलते हैं. वहीं दुसरी ओर पैदल चलने वाले राहगीर फूटपाथ पर चलने से वंचित हो रहे. हालांकि कई व्यवसायी इस बात से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि वे फुटपाथी दुकानदारों से अवैध वसूली करती हैं. किंतु बिना स्थानीय दुकानदारों की सहमती के कोई भी उसके दुकानों के आगे अपना दुकान कैसे सजा सकता है़.
सड़कों पर ठेले वाले व्यवसायियों का राज
सड़क का निर्माण भले ही वाहनों के आवाजाही के लिए किया गया हो, किंतु मुंगेर शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर वाहनों का नहीं ठेले वाले व्यवसायियों का राज है़. शहर के एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय, एक नंबर ट्रैफिक से अस्पताल रोड, कोतवाली रोड, बड़ी बाजार, गोला रोड सहित अन्य मार्गों में बीच सड़क पर ठेला लगा कर फल व सब्जियों का व्यवसाय चलता है़. हाल यह रहता है कि आम वाहन चालक तो दूर किसी पदाधिकारी को यदि इस मार्ग से गुजरना होता है तो उन्हें अपने वाहन के सायरन का भरपूर इस्तेमाल करना पड़ता है़. ठेला के कारण विभिन्न चौक-चौराहों पर प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है़. शहर का एक नंबर ट्रैफिक, कोतवाली चौक, शीतला मंदिर, नीलम चौक, पूरबसराय अंडरब्रीज, बड़ी बाजार व गोला रोड में प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है़.
कारगर नहीं हो रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान
मुंगेर शहर में जिला प्रशासन तथा निगम प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कई बार शहर के विभिन्न मार्गों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. किंतु एकाध सप्ताह के बाद से शहर में अतिक्रमण की स्थिति पूर्ववत हो जाती है. नतीजतन अस्पताल रोड में दोनों तरफ, कोतवाली रोड में फुटपाथ तथा नालों पर, एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय तक दोनों तरफ का फुटपाथ, बेकापुर, बड़ी बाजार, गोला रोड सहित अन्य मार्गों में फिर से अवैध रूप से फुटपाथी दुकानों का संचालन बेराक-टोक जारी हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
