आज और कल पीजी सेमेस्टर-1 के आवेदन में त्रुटि का सुधार का समय
विद्यार्थी 11 और 12 नवंबर को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से त्रुटि में सुधार कर सकते हैं.
– त्रुटि सुधार के बाद जारी होगी पहली मैरिट लिस्ट, 17 नवंबर से नामांकन मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभाग तथा 9 पीजी सेंटर में सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन के लिये 10 नवंबर तक का समय दिया था. जिसकी अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी है. वहीं अब 11 और 12 नवंबर को आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि को सुधार करने का मौका दिया गया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. त्रुटि सुधार के बाद विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र के लिये पहली मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी. जिसमें चयनित विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 17 नवंबर से आरंभ की जायेगी.विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपने आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार करने को लेकर 11 नवंबर से समय दिया जा रहा है. जिसमें उक्त सत्र में नामांकन को लेकर आवेदन करने वाले वैसे विद्यार्थी, जिनके आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि है. वैसे विद्यार्थी 11 और 12 नवंबर को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से त्रुटि में सुधार कर सकते हैं. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा पहली मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी. जिसमें चयनित विद्यार्थियों के लिये 17 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसमें पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 22 नवंबर तक का समय दिया जायेगा.
उक्त सत्र के लिये आये कुल 4,935 आवेदन
एमयू द्वारा पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों को 10 नवंबर तक का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. वहीं उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 4,935 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिये आवेदन किया. इसमें कला संकाय में 3,887, विज्ञान संकाय में 926 तथा वाणिज्य संकाय में 122 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिये आवेदन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
