लेख मूल्यांकन के लिए राजभवन जाएंगे एमयू के तीन शिक्षक

बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक महमूद आलम ने राजभवन के आदेश पर एमयू के कुलपति को भेजा पत्र

By RANA GAURI SHAN | November 22, 2025 6:58 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के तीन शिक्षक 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 के अंतर्गत विकसित भारत लेख प्रतियोगिता के लेख मूल्यांकन को लेकर पटना बुलाये गये हैं. इसे लेकर बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक महमूद आलम ने राजभवन के आदेश पर एमयू के कुलपति को पत्र भेजा है. बताया गया कि 28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 से संबंधित विकसित भारत लेख प्रतियोगिता के तहत लेख के मूल्यांकन कार्य 21 से 27 नवंबर तक पूर्वाह्न 10 से 5 बजे तक बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर, भारतीय नृत्य कला मंदिर फेजर रोड पटना में कराया जा रहा है. इसके लिए एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर मुनीेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार-1 डॉ प्रियरंजन तिवारी और सोसोलॉजी के पीजी विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार मूल्यांकन कार्य करेंगे. जिसे लेकर कुलपति को तीनों शिक्षकों को विरमित करने का निर्देश दिया गया है. इधर शनिवार को विश्वविद्यालय से तीनों शिक्षकों को पटना में विकसित भारत लेख प्रतियोगिता के मूल्यांकन कार्य को लेकर विरमित कर दिया गया है. इसके बाद अब तीनों शिक्षक पटना में राजभवन द्वारा निर्देशित लेख प्रतियोगिता का मूल्यांकन कार्य करेंगे. हलांकि इस कार्य के लिये राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालय के कुलपतियों को भी पत्र भेजकर संबंधित कार्य के लिए वहां के चयनित शिक्षकों को विरमित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है