नहाय-खाय के साथ तीन दिवसीय जिउतिया आरंभ
आस्था का त्योहार जिउतिया व्रत शनिवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया. व्रत को लेकर व्रति महिलाओं में जहां खासा उत्साह देखने को मिला
मुंगेर.
आस्था का त्योहार जिउतिया व्रत शनिवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया. व्रत को लेकर व्रति महिलाओं में जहां खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं गंगा घाटों पर अहले सुबह से व्रति महिलाओं की भीड़ लगी रही. त्योहार को लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिली. खास कर सब्जी, फल व मिष्ठानों के दुकान पर खरीदारी को लेकर काफी भीड़ लगी रही.गंगा स्नान को उमड़ी भीड़
जिउतिया पर्व के नहाय-खाय को लेकर महिलाओं ने गंगा तटों पर स्नान-ध्यान कर अपने पितरों तथा जितमाहन देवता को विभिन्न प्रकार के नैवेद्य अर्पित किया. साथ ही अपने संतानों पर सदा कृपा बनाये रखने तथा उसके दीर्धायु होने की कामना भी की. उपवास पर जाने के एक दिन पूर्व व्रतियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी सेवन किया. दिन भी व्रतियों ने खासा उत्साह बना रहा.
मिठाइयों की दुकान पर लगी रही भीड़
जिउतिया के मौके पर मिठाईयों का भी क्रेज रहता है. जिसको लेकर दिन में तो मिठाई के दुकानों पर कोई खास भीड़ नहीं देखी गयी, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढ़लता गया, वैसे-वैसे दुकानों पर भीड़ बढ़ती गयी. शहर के अलग-अलग दुकानों पर विभिन्न प्रकार की मिठाई के लिये अलग से भी स्टॉल लगाया गया था. जहां बर्फी, टिकरी, पेड़ा, क्रीमचॉप, स्पंज, रसगुल्ला, कलाकंद सहित अन्य मिठाईयों का काफी डिमांड रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
