Bihar News: मुंगेर में गंगा में डूबे तीन भाई-बहन, दो बच्चों के शव बरामद, एक लापता
Bihar News: मुंगेर में गंगा में स्नान करने के क्रम में तीन बच्चे डूब गए. तीनों आपस में भाई बहन थे. गंगा में स्नान कर रही मां अपने चार बच्चों के साथ गहरे पानी में जाकर डूबने लगी थी. मां और एक बेटी को किसी तरह बचा लिया गया.
Bihar News: मुंगेर में गंगा में स्नान करने के दौरान तीन भाई-बहन गहरे पानी में जाकर डूब गए. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरदह घाट की है. बच्चे अपनी मां के साथ गंगा में स्नान कर रहे थे. अचानक सभी डूबने लगे. दो लोगों को बचाया गया जबकि तीन बच्चे डूब गए. दो शव बरामद हो चुके हैं.
मां समेत चार बच्चे डूबने लगे
घटना मंगलवार सुबह की है. बरदह घाट पर रेणु देवी अपने चार बच्चों के साथ नहा रही थी. इस दौरान अचानक नहाने के क्रम में ही मां रेणु देवी समेत चार बच्चे डूबने लगे. पांचो को डूबते देखकर स्थानीय लोगों ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया. मां रेणु देवी और छोटी बच्ची को तत्काल बचा लिया गया लेकिन तीन बच्चे डूब गए.
ALSO READ: बिहार में पीएम मोदी की रैली से पहले भाजपा की तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की बताएगी उपलब्धियां
दो शव बरामद, एक बच्ची लापता
डूबने वालों में 20 वर्षीय सालो कुमारी , 16 वर्षीय हर्ष कुमार और 12 वर्षीय अमन कुमार शामिल है. काफी मशक्कत के बाद हर्ष और अमन को गोताखोरों ने खोज निकाला. जिसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत बता दिया. वहीं सालो कुमारी की अभी भी तलाश जारी है.
गंगा घाट पर जुटी भीड़
सभी बच्चे कल्याणपुर निवासी संजय कुमार के हैं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं गंगा घाट पर लोगों की भीड़ लगी है.
