बिहार में इस बार 200 पार, पुन: सीएम बनेंगे नीतीश कुमार : ललन सिंह
सिर्फ एनडीए के खिलाफ यह इनलोगों की मजबूरी है.
मुंगेर केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि बिहार में इस बार एनडीए गठबंधन 200 के पार सीट लायेगी तथा नीतीश कुमार पुन: राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. वे शुक्रवार को मुंगेर में जमालपुर के जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. ललन सिंह ने कहा कि जो लोग 2010 का चुनाव परिणाम देखे थे, उन्हें याद होगा. इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन 200 से अधिक सीट लायेगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना बिल्कुल निश्चित है. पिछले बार जब एनडीए में जदयू को कम सीटें मिली थी, बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा थी की नीतीश जी ही मुख्यमंत्री बने, इसलियेे इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं है. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुये कहा कि महागठबंधन में मठ पुटव्वल चल रहा है. यह ठग गठबंधन है. जहां चुपके से सिंबल बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मन मिलता ही नहींं तो कैसा गठबंधन. सिर्फ एनडीए के खिलाफ यह इनलोगों की मजबूरी है. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुये केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनके पिताजी ने गरीबों का जमीन लिखवा लिया और रेलवे में नौकरी दी. अब अदालत ने भी संज्ञान ले लिया है. इसी प्रकार जो लोग नौकरी की बात कर रहे हैं. वे गरीबों का जमीन लेकर नौकरी देने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
