ट्रैफिक ब्लॉक लेकर जमालपुर में तीन प्वाइंट्स पर लगाया गया थीक वेब स्विच
पूर्व रेलवे मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात्रि लगभग तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया
जमालपुर. पूर्व रेलवे मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात्रि लगभग तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. इस दौरान सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम के तहत लगाए गए पॉइंट्स को बदलकर उसके स्थान पर थीक वेब स्विच लगाया गया. हलांकि इस दौरान किसी भी यात्री ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ. थीक वेब स्विच जहां ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने पर मददगार साबित होता है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह उपयोगी माना गया है.
रात्रि 22:10 बजे से मध्य रात्रि 1:20 बजे तक लिया गया था ब्लॉक
जानकारी के अनुसार रात्रि 22:10 बजे से मध्य रात्रि 1:20 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था. इस दौरान जमालपुर के सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम के पॉइंट संख्या 350 ए, 351 और 346 के बदले थीक वेब स्विच लगाया गया. अधिकृत जानकारी में बताया गया कि पहले जो पॉइंट लगाए गए थे. वह 52 किलोग्राम का था. जबकि थीक वेब स्विच से जो पॉइंट बदले गए वह 60 किलोग्राम का है और थीक वेब स्विच हाई स्पीड ट्रेन परिचालन के लिए सक्षम है. बताया गया कि मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत जमालपुर-भागलपुर-किऊल रेलखंड के धनोरी रेलवे स्टेशन से थीक वेब स्विच लगना शुरू किया गया. वहीं धरहरा होते हुए अब जमालपुर में थीक वेब स्विच लगाने का कार्य लगातार जारी है. शुक्रवार की देर रात्रि लिए गए ब्लॉक के दौरान थीक वेब स्विच पीडब्ल्यूआई ने लगाया. बताया गया कि वर्तमान में इस रेलखंड पर ट्रेनों की अधिकतम रफ्तारतार 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं थीक वेब स्विच लगाने के बाद अब रफ्तार बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा सकेगा. ट्रेन परिचालन में पॉइंट्स का महत्वपूर्ण स्थान होता है. रेलवे ट्रैक पर एक ट्रैक से दूसरी ट्रैक पर जाने के लिए पॉइंट्स का इस्तेमाल किया जाता है. प्वाइंट्स जितने मजबूत होते हैं. ट्रेन की रफ्तार उतनी अधिक हो सकती है.
क्या होता है थीक वेब स्विच
थीक वेब स्विच एक अत्याधुनिक रेलवे स्विच टेक्नोलॉजी है. जो कंक्रीट स्लीपर पर स्थापित होती है और तेज गति से गुजरने वाली ट्रेनों के लिए पारंपरिक स्विच की तुलना में अधिक मजबूत और टिकाऊ तथा विश्वसनीय होती है. यह स्विच ट्रेनों की गति बढ़ाने यात्रा के दौरान होने वाले कंपन को कम करने और ट्रैक की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करती है. जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलता है.
कहते हैं अधिकारी
जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 22:10 बजे से मध्य रात्रि 1:20 बजे तक ब्लॉक लेकर तीन पॉइंट्स पर थीक वेब स्विच लगाया गया. इसके कारण कोई यात्री ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
