आज एमयू व कॉलेजों में रहेगा अवकाश
विश्वकर्मा पूजा को लेकर 17 सितंबर को विश्वविद्यालय व कॉलेजों में अवकाश रहेगा.
मुंगेर – एमयू और उसके कॉलेजों में बुधवार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा को लेकर अवकाश रहेगा. जिसके बाद 18 सितंबर से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार विश्वकर्मा पूजा को लेकर 17 सितंबर को विश्वविद्यालय व कॉलेजों में अवकाश रहेगा.
—————————————-18 सितंबर से बीएड के लिये सातवें चरण का नामांकन
मुंगेर – एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 78 सीटों पर विश्वविद्यालय द्वारा ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया के तहत नामांकन लिया जा रहा है. जिसमें 17 सितंबर तक सीईटी बीएड में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का नामांकन लिया जा रहा है. सीईटी बीएड के मुंगेर नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार ने बताया कि बीएड के लिये छठे चरण का नामांकन 17 सितंबर तक होगा. वहीं अब एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में कुल 72 सीट रिक्त रह गये हैं. जबकि 18 से 20 सितंबर तक शेष बचे सीटों पर सातवें चरण का नामांकन होगा.———————————————-
एललएबी सेमेस्टर-1 में दूसरे मैरिट लिस्ट का नामांकन समाप्त
मुंगेर – एमयू ने सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये दूसरी मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया 11 सितंबर से आरंभ की थी. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 16 सितंबर तक का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी. वहीं उक्त सत्र में अबतक कुल 90 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि दूसरे मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. वहीं अब उक्त सत्र के लिये ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसकेे लिये सूचना जारी कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
