Election Express: मुंगेर के चौपाल में जमकर हुआ बवाल, आपस में भिड़े NDA और महागठबंधन के नेता

Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस मुंगेर विधानसभा पहुंचा, जहां चौपाल में जनता ने नेताओं से तीखे सवाल किए. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, भ्रष्टाचार और विकास कार्यों की कमी पर सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू और विपक्षी राजद नेताओं को घेरा गया. खासकर मुंगेर विश्वविद्यालय, जर्जर सड़कें, ट्रैफिक व्यवस्था और गंगा रेल पुल पर ट्रेनों की समस्या प्रमुख मुद्दे बने.

By Nishant Kumar | August 16, 2025 9:32 PM

Election Express: प्रभात खबर के इलेक्शन एक्स्प्रेस मुंगेर विधानसभा में पहुंची. यहां चौपाल में महागठबंधन और NDA के नेता और समर्थक आपस में ही भीड़ गए. प्रभात खबर की टीम ने मामले को शांत कराया और उसके बाद चौपाल में चर्चा शुरू की. भगत सिंह चौक स्थित शगुन गार्डन में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में पहुंचे समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने सत्तारूढ़ और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों से विकास के मुद्दे पर सीधा सवाल पूछा.

जनता के सवालों से जहां सत्तारूढ़ भाजपा एवं जदयू के नेता पूरी तरह घिरे नजर आये, वहीं राजद के नेताओं को भी तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. लोगों ने जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं पेयजल जैसे मुद्दों को उठाया, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने की स्थिति में दोनों पक्षों ने अपनी प्राथमिकताओं को भी जनता के समक्ष रखा. चौपाल में मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव, राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, जदयू के जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय एवं जन सुराज के नेता प्रीतम सिंह मौजूद थे.

जनप्रतिनिधियों से लगायी सवालों की झड़ी

प्रभात खबर के चौपाल में जनता ने अपने जनप्रतिनिधियों से सवालों की झड़ी लगा दी. लोगों ने मुंगेर में खास महल के कारण अवरुद्ध हो रहे विकास के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. मुंगेर विश्वविद्यालय को अबतक भूमि व भवन नहीं मिलने के मुद्दे पर भी जनप्रतिनिधियों को घेरा. इसके साथ ही मुंगेर शहर के पूरबसराय के अंडरब्रिज में जलजमाव, सफियाबाद में ओवरब्रिज तथा हरिणमार-झौवाबहियार पंचायत को प्रखंड मुख्यालय बरियारपुर से जोड़ने के मुद्दे पर भी सीधे जनप्रतिनिधियों से सवाल किया. 

जोर-शोर से उठा भ्रष्टाचार का मुद्दा 

थाने से लेकर प्रखंड कार्यालय तक में भ्रष्टाचार का मामला जोर-शोर से उठा. लोगों ने जनप्रतिनिधियों को मुंगेर गंगा रेल पुल होकर यात्री ट्रेनों का समुचित परिचालन नहीं होने, मुंगेर शहर में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था, अनुराग हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने एवं मुंगेर बंदूक उद्योग के विकास के मुद्दे पर भी जनप्रतिनिधियों को जवाब देने पर मजबूर किया. साथ ही मुंगेर शहर की जर्जर व बदहाल सड़क, पेयजल की समस्या समेत स्वास्थ्य व शिक्षा के मुद्दे पर भी सत्तारूढ़ भाजपा एवं जदयू को घेरा. जनता का आरोप था कि अस्पताल के भवन तो बन गये, लेकिन इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. इसी प्रकार विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव है. ऋषिकुंड, नौवागढ़ी मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का मामला भी उठाया.

Also read: IT मंत्री के विधानसभा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, ‘चौपाल’ में आई जनता ने बताया राशन कार्ड का रेट 

05 मुख्य मुद्दे 

1. खास महाल की जमीन का मिले मालिकाना हक

2. मुंगेर विश्वविद्यालय को मिले अपना भूमि व भवन

3. सफियासराय में एनएच-80 पर बने रेलवे ओवरब्रिज

4. अनुराग हत्याकांड के दोषियों को मिले सजा

5. मुंगेर शहर को मिले जर्जर सड़कों से मुक्ति